Wednesday 29 December 2021

फेसबुक अकाउंट क्यू ब्लॉक होते हैं ?

आज के समय में हर एक के पास फेसबुक का अकाउंट है इसमें आप लोगो से चैट करते है फोटोज शेयर करते है लाइक करते है पर कुछ चीजे इसमें ऐसी है जिससे आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है आइये जानते है जिनसे हम ब्लॉक न हो



1 अगर आपको ज्यादा से ज्यादा  दोस्त बनाने का मन है , तो जरा सोच कर क्योकि फेसबुक पर 5000 से अधिक फ्रेंड्स होने पर आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है
2 आप लगातार फ्रेंड्स रिक्वेस्ट ना भेजे वर्ना आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है
3 आप ऐसी पोस्ट ना करे जिससे किसी को तकलीफ हो ये भी एक कारन हो सकता है
4 अगर आपको हर किसी को पोक करने की आदत है तो इससे भी आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है
5 फेसबुक अकाउंट बनते समय कुछ इनफार्मेशन माँगा जाता है जिन्हे हम इग्नोर कर देते है
6 आप अगर एक ही पोस्ट या एक ही मैसेज 300 बार लगातार भेजते है तो भी आप ब्लॉक हो सकते है
7 अगर आप २०० से ज्यादा ग्रुप ज्वाइन करते है तो भी आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है


No comments:

Post a Comment