Thursday 6 April 2017

खेलने-कूदने की उम्र में बना प्रोफेसर गणित का ज्ञानी है ये बच्चा


इंग्लैंड की लीसेस्टर यूनिवर्सिटी में १४ साल का किशोर गणित का प्रोफेसर बना। याशा एस्ले
का लीसेस्टर यूनिवर्सिटी में अतिथि शिक्षक की रूप में चयन हो गया ।





छात्रों को पढ़ाने के बाद वह इसी यूनिवर्सिटी से अपनी डिग्री भी ले रहा है ।यूनिवर्सिटी में सबसे काम उम्र के छात्र और सबसे काम उम्र के प्रोफेसर के रूप में उपनाम दिया गया है
गणित में अविस्वनीय ज्ञान देख याशा एस्ले को घरवाले मानव कैलक्यूलेटर कहते है याशा के पिता रोजाना उसे कार से यूनिवर्सिटी तक चढ़ने जाते है याशा अपने डिग्री पूरा करने  की करीब पहुंच चुके है अब इसके बाद पीएचडी करने की तैयारी में है 

No comments:

Post a Comment